बिलासपुर: जिला बिलासपुर की उपतहसील नमहोल में लोग स्वच्छता अभियान पर पलीता लगा रहे हैं. आलम ये है कि स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नमहोल के पीछे गंदगी के पहाड़ लगे हुए हैं. जिससे लोगों को बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ.
बिलासपुर में स्वच्छता अभियान पलीता लगा रहे लोग, गंदगी के लगे पहाड़
उपतहसील नमहोल में लोग स्वच्छता अभियान पर पलीता लगा रहे हैं. जिससे स्क्रब टायफस, निमोनिया तथा डेंगू जैसे मामले सामने आ रहे हैं
बता दें कि अस्पताल गंदगी से 10 मीटर पर स्थित है और स्कूल में बच्चों को परोसा जाने वाले खाने की रसोई भी 10 मीटर पर है. जिससे साफ नजर आ रहा है कि स्वछता के प्रति कितनी लापरवाही बरती जा रही है.
गंदगी होने की वजह से स्वास्थ्य केंद्र नमहोल में रोज स्क्रब टायफस , निमोनिया तथा डेंगू जैसे मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन स्वछता की ओर ध्यान नहीं दे रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन व सरकार से आग्रह किया है कि जल्द ही गंदगी को हटाया जाए, ताकि बीमारियों से बचा जा सके.