बिलासपुर:पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेतासुरेश चंदेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने से घर वापसी कर लिया है. सुरेश चंदेल एक बार फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सुरेश चंदेल आज बिलासपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंने कहा कि घर वापसी के लिए कभी शर्तें नहीं होती है. (Former MP Suresh Chandel joins bjp )
सुरेश चंदेल ने थामा बीजेपी का दामन- सुरेश चंदेल ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के तुरंत बाद बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला भी कर लिया. सुरेश चंदेल ने बिलासपुर में सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत अन्य बीजेपी नेताओं से मुलाकात की.
कांग्रेस पर उठाए सवाल- सुरेश चंदेल ने कहा कि वो कांग्रेस की कार्यप्रणाली से खिन्न (Suresh Chandel attacks on congress) थे, इसलिये उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. सुरेश चंदेल ने कहा कि वो पीएम मोदी देश हित में बेहतरीन काम कर रहे हैं. राम जन्मभूमि का मुद्दा हो या फिर धारा 370 या फिर आतंकवाद, पीएम मोदी हर मोर्चे पर मजबूती से डटे रहे और इन मुद्दों का समाधान निकाला. सुरेश चंदेल ने कहा कि मैं भी इन मुद्दों के समर्थन में रहा हूं, आज पीएम मोदी अपनी कार्यकुशलता के दम पर अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं. इसलिये मुझे लगा कि उनके हाथ मजबूत करने चाहिए.