हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुरेश चंदेल ने थामा बीजेपी का दामन, बोले- कांग्रेस की कार्यप्रणाली से था परेशान

सुरेश चंदेल कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल (Suresh Chandel joins bjp) हो गए हैं. सुरेश चंदेल ने कहा कि वो कांग्रेस की कार्यप्रणाली से खिन्न थे, इसलिये उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है.

Former MP Suresh Chandel joins bjp
सुरेश चंदेल ने थामा बीजेपी का दामन

By

Published : Oct 4, 2022, 2:36 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 3:21 PM IST

बिलासपुर:पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेतासुरेश चंदेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने से घर वापसी कर लिया है. सुरेश चंदेल एक बार फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सुरेश चंदेल आज बिलासपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर और प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंने कहा कि घर वापसी के लिए कभी शर्तें नहीं होती है. (Former MP Suresh Chandel joins bjp )

सुरेश चंदेल ने थामा बीजेपी का दामन- सुरेश चंदेल ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के तुरंत बाद बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला भी कर लिया. सुरेश चंदेल ने बिलासपुर में सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत अन्य बीजेपी नेताओं से मुलाकात की.

सुरेश चंदेल ने थामा बीजेपी का दामन

कांग्रेस पर उठाए सवाल- सुरेश चंदेल ने कहा कि वो कांग्रेस की कार्यप्रणाली से खिन्न (Suresh Chandel attacks on congress) थे, इसलिये उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. सुरेश चंदेल ने कहा कि वो पीएम मोदी देश हित में बेहतरीन काम कर रहे हैं. राम जन्मभूमि का मुद्दा हो या फिर धारा 370 या फिर आतंकवाद, पीएम मोदी हर मोर्चे पर मजबूती से डटे रहे और इन मुद्दों का समाधान निकाला. सुरेश चंदेल ने कहा कि मैं भी इन मुद्दों के समर्थन में रहा हूं, आज पीएम मोदी अपनी कार्यकुशलता के दम पर अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं. इसलिये मुझे लगा कि उनके हाथ मजबूत करने चाहिए.

2019 में ज्‍वाइन की थी कांग्रेस:सुरेश चंदेल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्‍तीफा भेज दिया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्‍यक्ष प्रतिभा सिंह को भी कॉपी भेज दी है. सुरेश चंदेल पहले भी भाजपा में थे व उन्‍होंने अप्रैल 2019 में कांग्रेस ज्‍वाइन की थी. उन्‍होंने राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्‍ली में पार्टी की सदस्‍यता ली थी. अब हिमाचल प्रदेश में चुनावी वर्ष के दौरान अचानक उन्‍होंने पार्टी व सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया.

वीडियो.

इस बीच चर्चा चली थी कि वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब सभी चर्चाओं को विराम लगाते हुए सुरेश चंदेल ने घर वापसी की है. अहम बात यह है कि सुरेश चंदेल हमीरपुर से तीन बार सांसद रह चुके हैं. अनुराग ठाकुर से पहले वह इस सीट से चुनाव लड़ते थे. सुरेश चंदेल हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

बता दें कि सुरेश चंदेल के खिलाफ लोकसभा में प्रश्न पूछने के एवज में पैसे लेने के आरोप भी लगे थे. उस समय वह भाजपा की तरफ से हमीरपुर संसदीय सीट से सांसद थे और इन आरोपों के कारण उन्हें संसद से बर्खास्त किया गया था. अब तक मामला अदालत में है और इस मामले में जल्द फैसला भी आ सकता है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में पीएम मोदी की रैली से पहले कांग्रेस को झटका, सुरेश चंदेल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

Last Updated : Oct 4, 2022, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details