बिलासपुर: प्रदेश के डिपुओं में अब प्लास्टिक पैकिंग पैकेट में चीनी मिलेगी. अगले माह सभी डिपुओं पर प्लास्टिक पैकिंग चीनी पहुंचना शुरू हो जाएगी. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बताया इस संदर्भ में सरकार ने यह निर्णय लिया और अक्टूबर से इसे शुरू किया जाएगा. गर्ग ने बताया कि विभाग की पूरी तैयारियां हो गई है. हर बार चीनी की खेप आते समय बारिश या अन्य कारणों से काफी नुकसान हो रहा था. इससे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था.
कई बार तो यह माॅश्चर भरी चीनी उपभोक्ताओं को देनी पड़ती थी. जिससे उपभोक्ताओं को भी दिक्कतें होती थी. ऐसे में इन सभी दिक्कतों का देखते हुए यह निर्णय लिया गया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विचार-विमर्श करने के बाद इस निर्णय पर अंतिम मुहर लगाई गई. इसके लिए अब खेप पहुंचना भी शुरू हो गई और अक्टूबर से प्लास्टिक पैकिंग में उपभोक्ताओं को यह सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी. मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बताया कि विभाग दुगर्म क्षेत्रों में भी सब डिपो खोलने जा रहा ,ताकि वहां रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामन नहीं करना पड़े. दुगर्म क्षेत्र के लोगों को काफी किलोमीटर चलकर डिपो से राशन लाना पड़ता है. सब डिपो के बाद लोगों को समस्याओं का सामना राशन लाने के लिए नहीं करना पड़ेगा.