बिलासपुर: जिला में कृषि विभाग के सौजन्य से आत्मा परियोजना के सहयोग से महिलाओं को सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती से जोड़ कर जिले के चारों विकास खंडों में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. इसी के चलते आत्मा परियोजना के तहत जिला मुख्यालय पर सदर ब्लॉक की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम मनाया गया.
इसमें फार्मर कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रगतिशील किसान बृजलाल ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. जबकि कृषि उपनिदेशक डॉ. कुलदीप पटियाल, परियोजना निदेशक डॉ. रवि शर्मा, उपपरियोजना निदेशक डॉ. देसराज व एसएमएस डॉ. राजेंद्र सहित प्रगतिशील किसान भी मौजूद रहे.
इस अवसर पर मुख्यतिथि बृज लाल ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं का समाज व परिवार में अहम स्थान है. इसलिए महिलाएं प्राकृतिक खेती के परिवर्तन में भी अहम भूमिका निभा सकती है.
छोटे स्तर प्राकृतिक खेती को अपनाने का आहवान
उन्होंने महिलाओं से अपने-अपने परिवारों में छोटे स्तर पर प्राकृतिक अथवा रसायनमुक्त खेती को अपनाने का आहवान किया. इस अवसर पर परियोजना निदेशक डॉ. रवि शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को सुभाष पालेकर खेती से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तर से जानकारी प्रदान की गई और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए.