हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BILASPUR: बनेर के समीप 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 9 घायल

बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर के समीप गुरुवार को एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसे में नौ सैलानी घायल हुए हैं जिन्हें 108 एंबुलेंस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट लाया गया. सभी घायल दिल्ली के रहने वाले हैं.

Car fell in 100 meters deep gorge near Baner Bilaspur
खाई में गिरी कार

By

Published : Oct 14, 2021, 10:23 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर के समीप गुरुवार को एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसे में नौ सैलानी घायल हुए हैं जिन्हें 108 एंबुलेंस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट लाया गया. इनमें से एक को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को एक टेंपो ट्रैवलर एचआर 37D 9867 में दिल्ली के युवक और युवतियां मनाली घूमने जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग-205 चंडीगढ़-मनाली पर बनेर के समीप सुबह सवा 7 बजे एक तीखे मोड़ पर सामने से ओवरटेक करके आ रही अन्य गाड़ी को बचाने के चक्कर में टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई. गाड़ी में चालक समेत बैठे 9 लोग घायल थे. सूचना मिलते ही पुलिस थाना स्वारघाट के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे.

घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट पहुंचाया. सभी घायल दिल्ली के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी स्वारघाट हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने टेंपो ट्रैवलर के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई की जा रही है.

घायलों की सूची: ऋषभ शर्मा, वाहिनी मान, नेहा पत्नी ऋषभ, साक्षी, हिमानी, शुभम, मासूम, विपिन मौर्य, और चालक नीलेश तिवारी. ये सभी लोग पटेल नगर दिल्ली से आए थे. आठ को सीएचसी स्वारघाट में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. जबकि गंभीर घायल ऋषभ शर्मा को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से पीजीआई रेफर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेसी नेताओं में लगी बड़ा नेता बनने की होड़: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details