हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर के खेल मैदानों में झाड़ियों से निकल रहे सांप, दहशत में लोग

जिला बिलासपुर के अधिकतर खेल मैदानों में करीब पांच महीनों से झाड़ियों की कटाई नहीं की गई है. लोग लॉकडाउन के लंबे इंतजार के बाद खेल मैदानों में सैर के लिए निकल रहे हैं, लेकिन मैदान में झाड़ियों के चलते मैदानों में जहरीले सांप निकल रहे हैं. बीते बुधवार को लुहणू मैदान में तीन सांप मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है.

लुहणू मैदान में उगी झाड़ियां.
लुहणू मैदान में उगी झाड़ियां.

By

Published : Jul 24, 2020, 5:37 PM IST

बिलासपुर: कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान खेल मैदानों और पार्कों में सैर की सख्त मनाही थी, लेकिन अब सरकारी निर्देशों के अनुसार लोग सैर के लिए पार्क और खेल मैदानों में पहुंच रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते बनी स्थितियों की वजह से पिछले करीब पांच महीनों से जिला बिलासपुर के खेल मैदान में झाड़ियों की कटाई नहीं हो पाई है. ऐसे में सुबह-शाम खेल मैदान में पहुंच रहे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. बीते बुधवार को लुहणू मैदान में तीन सांप मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है.

बिलासपुर शहर में सांढू और लुहणू मैदान सैर की पंसदीदा जगहों में से एक है, लेकिन इन दिनों सांढू मैदान में फिसलन और झाड़ियों के कारण चहलकदमी मुश्किल हो गई है. बीते गुरुवार को लुहणू मैदान पर हॉकी खेल मैदान के पास तीन जहरीले सांप निकले, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. लंबे समय से यहां पर झाड़ियों की कटाई नहीं की गई. हालांकि नगर परिषद ने शहर में झाड़ियों को काटने के लिए विषेश अभियान भी छेड़ा है, लेकिन अभी झाड़ियों की सफाई शुरू नहीं हो पाई है.

लुहणू मैदान में उगी झाड़ियां.

स्थानीय निवासी हिमांत गुप्ता ने बताया कि जब वो अपने परिवार के साथ लुहणु मैदान में घूम रहे थे, तो अचानक उन्हें सांप दिखाई दिए. उन्होने कहा कि खेल मैदानों में रख रखाव का न होना चिंता का विषय है. इसी शिकायत को लेकर उन्होंने उपायुक्त बिलासपुर से भी मुलाकात की. जिला उपायुक्त बिलासपुर से हिमांत गुप्ता को जल्द ही सभी खेल मैदानों को झाड़ियों से मुक्त करने का आश्वासन दिया है. स्थानीय लोगों की मांग है कि लॉकडाउन के लंबे इंतजार के बाद खेल मैदान खुले हैं. सरकार ने इन मैदानों में सैर की अनुमति दे दी है, तो ऐसे में मैदानों में साफ सफाई का विषेश ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: 2 दिन के लिए HC बंद रखने का फैसला, कोरोना मरीज ने परिसर में किया था प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details