बिलासपुर: कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान खेल मैदानों और पार्कों में सैर की सख्त मनाही थी, लेकिन अब सरकारी निर्देशों के अनुसार लोग सैर के लिए पार्क और खेल मैदानों में पहुंच रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते बनी स्थितियों की वजह से पिछले करीब पांच महीनों से जिला बिलासपुर के खेल मैदान में झाड़ियों की कटाई नहीं हो पाई है. ऐसे में सुबह-शाम खेल मैदान में पहुंच रहे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है. बीते बुधवार को लुहणू मैदान में तीन सांप मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है.
बिलासपुर शहर में सांढू और लुहणू मैदान सैर की पंसदीदा जगहों में से एक है, लेकिन इन दिनों सांढू मैदान में फिसलन और झाड़ियों के कारण चहलकदमी मुश्किल हो गई है. बीते गुरुवार को लुहणू मैदान पर हॉकी खेल मैदान के पास तीन जहरीले सांप निकले, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. लंबे समय से यहां पर झाड़ियों की कटाई नहीं की गई. हालांकि नगर परिषद ने शहर में झाड़ियों को काटने के लिए विषेश अभियान भी छेड़ा है, लेकिन अभी झाड़ियों की सफाई शुरू नहीं हो पाई है.