बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आईटीबीपी के जवान ने अपने ही साथियों पर फायरिंग कर दी. घटना में 5 जवानों की मौत हो गई है. वहीं, फायरिंग के बाद आरोपी जवान ने भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. मृतकों में जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के जवान महेंद्र सिंह भी शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कडेनार कैंप में गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुनते ही जवान कैंप की तरफ गए तो देखा कि 4 जवानों के शव पड़े हुए थे. जबकि गोली चलाने वाले जवान की भी मौत हो गई थी. इस घटना को आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल, जवानों में विवाद किस बात को लेकर हुआ था. इसका पता नहीं चल सका है.
घटना में घायल जवानों को रायपुर लाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों में शामिल महेंद्र सिंह के अलावा सुरजीत सरकार, विश्वरुप महतो और मसुदुल रहमान पश्चिम बंगाल, पंजाब के दलजीत सिंह और केरल के बीजीश शामिल हैं. वहीं, केरल के उल्लास और राजस्थान के सीताराम दून घायल हुए हैं.
जवान महेंद्र सिंह ने 12 साल पहले 2007 में आईटीबीपी ज्वाइन की थी. मृतक जवान के परिवार में मां-बाप के अलावा पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. उनके पिता कर्म सिंह आईटीबीपी में इंस्पेक्टर पद से रिटार्यड हुए हैं.
ये भी पढ़ें:अब 'तीसरी आंख' की पहरा में होगा कॉलेज कैंपस, सेंसेटिव एरिया में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे