बिलासपुर:शिमला विधानसभा में राज्यपाल के साथ हुए अभद्रता मामले में बिलासपुर की राजनीति भी गरमा गई है. इसी कड़ी में रविवार को सदर विधायक सुभाष की अगुवाई में कांग्रेस के खिलाफ विरोध रैली निकाली गई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और कांग्रेस नेताओं के पुतले भी जलाए.
कांग्रेस के खिलाफ विरोध रैली
विधायक सुभाष ठाकुर ने राज्यपाल के अभिभाषण पर की गई अभद्रता और उनकी गाड़ी को रोककर धक्का-मुक्की करना राज्यपाल के ऊपर कागज फेंकना आदि घटनाओं को निम्न स्तरीय कृत्य करार दिया. विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा इस प्रकार की घटना से प्रदेश की जनता में भारी रोष व्याप्त है. इस प्रकार की घटना से पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है. कांग्रेस ने राज्यपाल के पद का भी ख्याल नहीं रखा.