बिलासपुर:प्रदेश सरकार गांव-गांव तक सड़क पहुंचाने के लगातार दावे कर रही है, लेकिन कहीं न कहीं इन दावों की पोल अक्सर खुलती हुई नजर आ जाती है. बिलासपुर जिले के इलाकों में आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लोगों को सड़क सुविधा न मिलने के चलते खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात तो कई जगह ऐसे बन जाते हैं कि मरीजों को कंधों पर उठाकर मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाना पड़ता (Bad condition of road in Bilaspur) है.
इसी तरह का एक मामला जिले की ग्राम पंचायत सलोआ से भी सामने आया है. यहां मुख्य मार्ग तक जाने वाला रास्ता लंबे समय से खस्ताहाल में पड़ा ( Lack of Road Facility in Gram Panchayat Saloa) है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि मार्ग जगह-जगह से बदहाल पड़ा है. हालात यह है कि क्षेत्र में बीमार होने पर मरीज को कंधों पर उठाकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ रहा है. मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण क्षेत्र के लोगों, बच्चों और महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.