शिमला: प्रदेश के हाल में हुई ओलावृष्टि से सेब की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है जिसके बाद किसान और बागवान परेशान हैं. वहीं, मामले में बागवानी विभाग के एक प्रवक्ता ने फसलों को हुए नुकसान के आकलन का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.
बागवानी विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिमला जिला के सभी विकास खण्डों, कुल्लू जिला के आनी विकास खण्ड और मण्डी जिला के करसोग, सिराज, गोहर और सुंदरनगर क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. फसलों को हुए नुकसान के आकलन का जायजा लेने के लिए उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.