हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

अध्यापकों की कमी से खफा ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल पर जड़ा ताला, घंटों धूप में खड़े रहे छात्र

By

Published : Apr 28, 2022, 7:58 PM IST

चरखी दादरी: हिंडोल गांव के राजकीय हाई स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया. ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर (Villagers Protest in Charkhi Dadri) नारेबाजी की. जिसके चलते विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ को दो घंटे तक गेट पर ही खड़े रहना पड़ा. स्कूल में ताला जड़ने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय हाई स्कूल में काफी समय से गणित सहित कई विषयों के अध्यापक नहीं हैं. जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ग्रामीणों ने इस संबंध में शिक्षा अधिकारियों को भी पत्र लिखा. इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकला. जिसके बाद पूर्व सरपंच रामफल की अगुवाई में गुरुवार को ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया. इस पूरे मामले पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विरेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि स्कूल में गणित का अध्यापक अस्थाई रूप से जल्द नियुक्त कर दिया जाएगा. इसके अलावा स्टाफ की कमी को लेकर मुख्यालय को अवगत करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details