'बाबा का ढाबा' तो चल पड़ा, लेकिन इन रेहड़ी-ठेले वालों के चेहरे पर मुस्कान अभी बाकी है
अंबाला: इस हफ्ते दिल्ली के मालवीय नगर में ढाबा चलाने वाले बाबा का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो के वायरल होने के बाद तो बाबा का ढाबा चल पड़ा, सेलिब्रेटी, नेता और आम लोगों ने दिल खोल कर बाबा का सहयोग किया, लेकिन सोचने की बात है कि नाजाने कितने ऐसे छोटे दुकानदार, रेहड़ी वाले, फड़ी लगाने वाले इस महामारी की चपेट में आए और उनका धंधा चौपट हो गया. ईटीवी भारत की टीम ने भी ऐसे ही रेहड़ी-फड़ी पर खाने पीने की चीजें बेचने वालों से उनका हाल जाना. जो हर रोज अपनी दुकान लगाते तो हैं, लेकिन उनका दिन ग्राहकों के इंतजार में ही खत्म हो जाता है.