फरीदाबाद के नेशनल हाईवे-19 पर हदासा, अनियंत्रित ट्रॉला पुल से लटका, देखें वीडियो - road accident Accident on National Highway
फरीदाबाद: फरीदाबाद के नेशनल हाईवे-19 पर तेज गति से आ रहा ट्रॉला अचानक अनियंत्रित हो (Accident on Faridabad National Highway 19) गया. जिसके चलते बाटा फ्लाईओवर से डिवाइडर को तोड़ता हुआ पुल से नीचे लटक गया. बड़ी मुश्किल से क्रेन की मदद से ट्रॉला को नीचे उतारा गया. तस्वीरों में आप देख सकते (Faridabad National Highway) हैं. वहीं आस पास के लोगों में घटना को देख हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर कई घंटे की मशक्कत के बाद इस ट्रॉला को नीचे उतारा (road accident Accident on National Highway ) गया. वहीं ट्रॉला चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया (faridabad road accident) है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST