रेवाड़ी में देर रात 20 मिनट तक जमकर हुई ओलावृष्टि, कपास की फसल खराब, देखें वीडियो
रेवाड़ी: हरियाणा में पिछले 3 दिन से तेज बारिश और आंधी का दौर चल रहा है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही कई इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी पहले ही जारी कर दी थी. मौसम विभाग की ये चेतावनी सच साबित हुई और प्रदेश के कई इलाकों में जमकर ओलावृष्टि हुई. गुरुवार देर रात रेवाड़ी जिले में भी जमकर ओले (Hailstorm in Rewari) गिरे. ये ओलावृष्टि करीब 20 मिनट तक जारी रही. कुछ देर के लिए जमीन पर बर्फ की चादर बिछ गई. गुरुवार को दिनभर उमस रही लेकिन शाम होते ही बारिश शुरू हो गई. ओलावृष्टि के अलावा रेवाड़ी के बावल इलाके में आंधी के कारण काफी नुकसान पहुंचा है. जिले में कपास की खेती का रकबा 5 से 7 हजार हेक्टेयर रहता है. तूफान और ओले गिरने से कपास की फसल को काफी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि के दौरान बर्फ के बड़े टुकड़े गिरने से छत पर लगी टंकी टूट गई.