हरियाणा

haryana

ETV Bharat / videos

अंबाला में गेहूं खरीद का दूसरा दिन: नहीं हुई फसल की आवक

By

Published : Apr 2, 2022, 10:41 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

अंबाला: हरियाणा सरकार द्वारा घोषित रबी सीजन के लिए खरीद नीति के अनुसार एक अप्रैल से गेहूं की खरीद आरंभ (Grain procurement started in Ambala) कर दी गई. जिले में 15 मंडियों में गेहूं खरीद का कार्य एक अप्रैल से शुरू हो जाना था. हालांकि पहले दिन कोई भी किसान अपनी गेहूं लेकर मंडी नहीं पहुंचा. जबकि राज्य सरकार और अधिकारियों ने पूरी तैयारी की हुई है. किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. इसलिए जिला प्रशासन ने गेट पर ही टेंट लगाकर किसानों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं किसानों को मंडी पर्ची देने के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है. वहीं हैफेड के अधिकारी को भी मंडी में बिठाया गया है.सुपरवाइजर मार्केटिंग बोर्ड नरेंद्र सिंह ने बताया कि अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई भी किसान अपनी फसल लेकर मंडी में नहीं आया है. अंबाला छावनी मंडी में गेहूं की खरीद हैफेड के द्वारा की जाएगी खरीद के लिए हमने सारी तैयारियां कर रखी है. मंडी में साफ सफाई का काम कर दिया गया है. वहीं किसानों के बैठने का प्रबंध भी किया गया है. साथ ही पानी का उचित प्रबंध भी किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने पोर्टल में अपनी फसल की रजिस्ट्रेशन की हुई है वह गेट पास लेकर मंडियों में आएंगे और अपनी फसल देंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details