कोई महीनों से नहीं गया घर, किसी ने टाल दी शादी, देखिए किन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी
चंडीगढ़: कोरोना योद्धा यानि स्वास्थ्य कर्मी देश के लोगों के लिए कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, वे सबसे आगे आकर पहली पंक्ति में इस लड़ाई को लड़ रहे हैं ताकि हम सुरक्षित रह सकें. डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ को कोरोना वारियर्स की जो संज्ञा दी गई है वो गलत नहीं है क्योंकि ये लोग अपना घर परिवार छोड़कर मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं और अपनी जान की परवाह किए बिना अपना फर्ज निभा रहे हैं. ऐसे ही कुछ कोरोना योद्धाओं से ईटीवी भारत ने बात की है.