यमुनानगर शराब कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन यमुनानगर :जहरीली शराब से हुई मौतों ने आज पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया. मामले में सियासत भी जोरदार हुई और विपक्ष ने मामले में सरकार को जमकर घेरा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया. ईटीवी भारत ने भी इस ख़बर को प्रमुखता से उठाया जिसके बाद प्रशासन की टीम भी पूरे एक्शन में आ गई.
जहरीली शराब से मौत मामले में 7 अरेस्ट :जहरीले जाम मामले में मौत के बाद जहां गांव के घर-घर जाकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने सर्वे किया तो वहीं पुलिस की टीम ने श्मशान जाकर सैंपल भी लिए. साथ ही पुलिस ने इस दौरान लोगों से मामले के बारे में पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए. पुलिस ने मामले में हत्या का केस भी दर्ज किया था और मामले की तफ्तीश कर रही थी. एसपी गंगाराम पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जहरीली शराब से मौत मामले में अब तक 7 लोगों की जहां जान गई है, वहीं मामले में 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं 5 आरोपी पुलिस के रडार में बताए जा रहे हैं.
कल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था और आज भी दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कल पकड़े गए लोगों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि मुलाना में अवैध तरीके से शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. अंबाला पुलिस को साथ लेकर मौके पर छापेमारी की गई और इसके बाद सामने आया कि मांगेराम मारूपुर और गौरव भी इसमें शामिल थे. रॉकी, रमेश, प्रदीप, कपिल, गौरव की भी गिरफ्तारी की गई है. उनके पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं और अलग से अंबाला पुलिस भी मामला दर्ज कर चुकी है. गंगाराम पुनिया, एसपी, यमुनानगर
अवैध शराब के नेटवर्क की पड़ताल : इसके अलावा पुलिस दूसरे जिलों से अवैध शराब के नेटवर्क की भी जांच में जुटी हुई है. इसके अलावा पुलिस सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. वहीं बताया जा रहा है कि जिन 7 लोगों को पुलिस ने मामले में अरेस्ट किया है, उनमें एक कांग्रेस का नेता भी शामिल है. यमुनानगर और अंबाला में नकली शराब बनाने का खेल चल रहा था. दो साल पहले भी नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था. वहीं इस मामले में अंबाला में भी एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें :हरियाणा में जहरीली शराब कांड में 7 की मौत, हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने गांव में किया सर्वे, श्मशान घाट जाकर भी लिए गए सैंपल