यमुनानगर: प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में कमी नहीं आ रही. ताजा मामला यमुनानगर के छछरौली के गांव दसोरी से सामने आया है जहां एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या (Yamunanagar woman suicide) कर ली. महिला का नाम जैनब बताया जा रहा है और उसके मायके वालों का आरोप है कि महिला का पति उस पर शक करता था. उन्होंने बताया कि जैनब की शादी को दो साल हो चुके थे और उसका एक बेटा भी है.
हरियाणाः पति ने चरित्र पर उठाये सवाल तो पत्नी ने मौत को लगा लिया गले
यमुनानगर के छछरौली में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या(suicide haryana) कर ली. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि महिला का पति उस पर शक करता है और दहेज के लिए भी प्रताड़ित कर रहा था.
परिजनों ने बताया कि जैनब और उसके पति में आए दिन झगड़ा होता था और वो उसे दहेज (Yamunanagar dowry case) लाने के लिए परेशान करते रहते थे, जबकि कुछ दिन पहले ही जैनब के परिवार वालों ने उसे एक बाइक भी दी थी. लेकिन उसका पति और दहेज लाने की मांग कर रहा था जिससे परेशान होकर जैनब ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और परजिनों की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:सिरसा में महिला और 5 महीने के बच्चे की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का लगा आरोप