हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अगर पहाड़ों में ऐसे ही जारी रही बारिश तो हरियाणा के इन जिलों में आ जाएगी बाढ़!

पहाड़ों पर हो रही मसूलाधार बारिश के बाद यमुनानगर स्थित हथिनी कुंड बैराज पर लगातार पानी का स्तर बढ़ रहा है. सोमवार रात से मंगलवार शाम तक करीब 60 हजार क्यूसेक पानी हथिनी कुंड बैराज पर पहुंचा है. पानी का ये जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जो किसी खतरे के संकेत से कम नहीं है.

water level increased hathni kund barrage
अगर पहाड़ों में जारी रही बारिश तो हरियाणा के इन जिलों में आ सकती है बाढ़

By

Published : Jul 13, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 8:01 PM IST

यमुनानगर: पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है. साथ ही मैदानी इलाकों में भी मानसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में यमुनानगर स्थित हथिनी कुंड बैराज (water level increased hathni kund barrage) में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है. बीते दिनों पहाड़ों में हुई बरसात से बैराज में ज्यादा पानी पहुंच रहा है. देर रात तक बैराज पर करीब 57 हजार क्यूसेक पानी पहुंचा था, जो बुधवार शाम तक बढ़कर 60 हजार क्यूसेक हो गया है.

जानकारी देते हुए हथिनी कुंड बैराज के गेज रीजर शेर सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे तक बैराज पर 58 हजार क्यूसेक पानी पहुंचा था. हाल ही में यमुना में करीब 33 हडार क्यूसेक पानी बह रहा है, जिसमें से हरियाणा के हिस्से में 16 हजार क्यूसेक और उत्तर प्रदेश की तरफ 18 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

अगर पहाड़ों में जारी रही बारिश तो हरियाणा के इन जिलों में आ जाएगी बाढ़!

ये भी पढ़िए:हरियाणा रोक रहा दिल्ली का पानी? क्या हथिनी कुंड बैराज पर पानी कर सकते हैं स्टोर? जानिए

इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि बड़ी यमुना में करीब 16 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. अभी फिलहाल पानी का बहाव इतना तेज नहीं है, लेकिन पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है. इससे ज्यादा पानी आने का अंदेशा है. उन्होंने ये भी कहा कि डाकपत्थर से सूचना मिली है कि वहां लगातार पानी बढ़ रहा है. ऐसे में बैराज में भी ज्यादा पानी आ सकता है. जिससे खतरे की स्थिती बन सकती है.

ये भी पढ़िए:बाढ़ रोकने के लिए यमुनानगर में बनेंगे 8 छोटे डैम, जानिए मानसून से पहले कितनी तैयारी

बता दें कि हथिनी कुंड बैराज की क्षमता 10 लाख क्यूसेक पानी सहने तक की है. बैराज पर अब तक पिछले सालों में 80 लाख क्यूसेक पानी तक आ चुका है, जिसने हरियाणा समेत दिल्ली के कई इलाकों में तबाही मचाई थी. अगर आने वाले दिनों में पहाड़ों पर बारिश जारी रहती है तो बैराज में पानी की स्तर बढ़ना तय है, जिससे यमुना से लगते हरियाणा के जिलों जैसे यमुनानगर, अंबाला और करनाल के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.

Last Updated : Jul 13, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details