हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फौजी की मौत के मामले में गुस्साए ग्रामीण, प्रदर्शन करते हुए थाने का किया घेराव

गुरुवार को पंचकूला-हरिद्वार नेशनल हाई-वे पर सड़क हादसे में एक फौजी की मौत हो गई थी. मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में भारी रोष है.

धरने पर बैठे लोग

By

Published : Mar 30, 2019, 2:56 PM IST

यमुनानगरः गुरुवार को पंचकूला-हरिद्वार नेशनल हाई-वे पर सड़क हादसे में एक फौजी की मौत हो गई थी. मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में भारी रोष है. जिसके चलते गुस्साए लोगों ने शनिवार को थाने के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया.

2 दिन बाद भी आरोपी फरार

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर चेकिंग के दौरान फौजी की हत्या का आरोप लगाया था. इसके अलावा 2 दिन बाद तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से भी ग्रामीण नाराज हैं.

धरना प्रदर्शन करते ग्रामीण

थाने के गेट पर दिया धरना

थाने के गेट के सामने धरने पर बैठे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को भी थाने के अंदर ही रोक दिया.

पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप

पूरा मामला
मामला बुधवार शाम का है. जहां पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार फौजी को रुकने के लिए कहा तो वो जल्दी में होने के कारण नहीं रुक पाया.

जिसके बाद पुलिस ने उसे रोकने के लिए उस पर डंडा फेंक कर मारा. जैसे ही बाइक सवार को डंडा लगा तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वो ट्रक से जा टकराया. हादसे में फौजी की मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details