यमुनानगर: रादौर में सब्जी मंडी बंद नहीं होगी. इस बात की पुष्टी खुद रादौर मार्केट कमेटी के सचिव का कार्यभार देख रहे जयसिंह ने की. जयसिंह ने कहा कि हरियाणा में ऐसी अफवाह फैली है कि सब्जी मंडियां 20 मार्च से बंद होने वाली हैं.
जयसिंह ने बताया कि हरियाणा कृषि विभाग ने सिर्फ अपनी मंडी और किसान बाजार बंद करने का फैसला लिया है. शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों की सामान्य मंडियां रोज की तरह की खुलेंगी. उन्होंने बताया की बोर्ड के आदेशों में जिनका जिक्र किया गया है वो अन्य सब्जी मंडियों से अलग होती हैं. ऐसे में लोगों को इन आदेशों से विचलित होने की जरूरत नहीं है.
रादौर में सब्जी मंडी नहीं होगी बंद, अफवाहों पर ना दें ध्यान ये भी पढ़ें-फतेहाबाद: सब्जी मंडी बंद होने की अफवाह के बाद सब्जियों का स्टॉक करने में जुटे लोग
गौरतलब है कि हरियाणा कृषि विभाग ने पत्र जारी कर अपनी मंडी और किसान बाजार बंद करने का फैसला लिया. इसके ठीक बाद सोशल मीडिया पर ये खबर अफवाह बनकर फैल गई कि हरियाणा की सभी सब्जी मंडियां बंद होने वाली है.
इसके बाद आम लोगों में सब्जी मंडी पहुंचकर सब्जी खरीदने की होड़ सी लग गई. लोगों ने आने वाले 10 दिनों के लिए सब्जियों खरीदनी शुरू कर दी. इस बीच मंडियों में सब्जी के दाम भी प्रभावित हुए. कुछ सब्जी विक्रेताओं ने सब्जियों के दाम भी बढ़ा दिए.
बहरहाल, अब ये बात बिल्कुल साफ हो चुकी है कि हरियाणा की सभी मंडियां खुलेंगी. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कोई अपनी मंडी और किसान बाजार बंद किए जाएंगे बस. सामान्य मंडियों में अपने निर्धारित समय पर संचालन होगा.