हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में नहीं थम रही खैर की तस्करी, वन कर्मचारियों को घायल कर भागे तस्कर

रामगढ़ सवाई के जंगलों से तस्करों ने खैर की लकड़ी काटी और बाइक पर रखकर जाने लगे, तभी उन्हें दो वन कर्मचारियों ने पकड़ लिया. इस दौरान एक तस्कर फरार हो गया और दूसरे ने हथियार से 1 कर्मी पर हमला कर दिया.

khair wood smuggling yamunanagar
यमुनानगर में नहीं थम रही खैर की तस्करी

By

Published : Apr 11, 2021, 9:17 PM IST

यमुनानगर:यमुनानगर में खैर तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही. तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि रामगढ़ सवाई के जंगल में खैर की लकड़ी को काट कर ला रहे तस्करों ने विरोध करने पर हथियार से वन विभाग के दो कर्मचारियों पर हमला कर दिया, जिससे वो दोनों घायल हो गए और तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले.

वन कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शनिवार की रात को तस्कर रामगढ़ सवाई के जंगलों से खैर की लकड़ी काटने की फिराक में हैं. उन्होंने टीम का गठन किया और जंगल के पास नदी में पहुंचे तो वहां उनको एक बाइक खड़ी मिली. उन्होंने दो कर्मचारियों को बाइक के पास पहरे पर लगा दिया, जबकि अन्य कर्मचारी जंगल से बाहर निकलने वाले रास्ते पर तैनात हो गए.

ये भी पढ़िए:असंध CIA टीम ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद

कुछ ही देर में जंगल से नदी की ओर से दो व्यक्ति कंधे पर खैर की लकड़ी के टुकड़ों को उठा कर बाइक की ओर आए. जैसे ही तस्कर लकड़ी को बाइक पर लेकर चलने की तैयारी करने लगे तो वन विभाग के दो कर्मचारियों ने उन्हें दबोच लिया. एक तस्कर मौका पाकर भाग निकला, जबकि दूसरे तस्कर के साथ वन कर्मियों की झड़प हो गई और उस तस्कर ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़िए:यमुनानगर में लाखों रुपये की खैर की लकड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार

वन कर्मचारियों का कहना है कि खैर तस्करों की बाइक, मोबाइल और डेढ़ क्विंटल खैर की लकड़ी कब्जे में ले ली गई है और इसकी सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details