हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

AAP-JJP पर विस स्पीकर का कटाक्ष, बोले- बीजेपी-अकाली दल से गठबंधन राष्ट्रहित में

विधानसभा स्पीकर ने भी इस गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी. स्पीकर का कहना है कि केजरीवाल तो मोदी जी को हटाने के मकसद से किसी भी हद तक जा सकते हैं.

जेजेपी और आप गठबंधन पर बोलते हुए विधानसभा स्पीकर

By

Published : Apr 13, 2019, 5:04 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 12:21 AM IST

यमुनानगर: जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन के बाद राजनीतिक बयान भी सामने आने लगे हैं. विधानसभा स्पीकर ने भी इस गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी. स्पीकर का कहना है कि केजरीवाल तो मोदी जी को हटाने के मकसद से किसी भी हद तक जा सकते हैं.

उनका कहना है कि हरियाणा में दोनों ही पार्टियों का कोई बड़ा जन आधार नहीं. इनेलो के दो हिस्से होने के बाद तो उनका जन आधार टूट चुका है. वहीं केजरीवाल के बयान पर स्पीकर ने कहा कि केजरीवाल जी का कहना है कि वो मोदी को हटाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. तो मतलब उनकी कोई विचारधारा नहीं है. उनका मकसद सिर्फ मोदी जी को हराना है.

वीडियो प्ले कर देखिए- जेजेपी और आप के गठबंधन पर विस स्पीकर ने तंज कसा और अकाली के साथ बीजेपी के गठबंधन को राष्ट्रहित में बताया

वहीं स्पीकर ने बीजेपी का हरियाणा में अकाली दल के साथ गठबंधन को राष्ट्रहित में बताया है. स्पीकर ने कहा कि अकाली दल का बीजेपी के साथ बहुत पुराने रिश्ते हैं. पंजाब में काफी समय से साथ हैं. हालांकि पंजाब मे अकाली दल बहुमत में रही है तब भी बीजेपी उनके साथ रही है. स्पीकर ने कहा कि हम चाहते हैं हरियाणा में भी उसी तरह बीजेपी के साथ अकाली दल भी साथ रहे और एक साथ चुनाव लड़े.

Last Updated : Apr 16, 2019, 12:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details