यमुनानगरः कई दिनों से हो रही बरसात लोगों के लिए आफत बन गई है. बरसात के कारण यमुनानगर में जलभराव हो गया जिसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानियों (yamunanagar waterlogging problem) का सामना करना पड़ा. राजस्व विभाग के कार्यलय में भी पानी भरने से काम करने वाले कर्मचारियों को काम करने में दिक्कतें आई. रादौर के गांव छोटाबांस के वार्ड 2 में भी बरसात के कारण स्थानीय निवासियों के घरों में पानी भर गया.
पानी भर जाने से गुस्साए लोगों ने रादौर नगरपालिका (Radaur Municipality in Yamunanagar) कार्यलय के बाहर पहुंच कर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने कहा की बरसात होते ही उनके घरों में पानी भर जाता है. जिससे घर में रखा सारा राशन व अन्य सामान खराब हो जाता है. उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में पानी की निकासी को कोई प्रबंध नही है जिसके चलते हल्की सी बरसात (Rain in Yamunanagar) भी उनके लिए आफत बन जाती है.