रादौर: देश और प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए हरियाणा में शनिवार और रविवार को दुकाने बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. प्रदेश के गृह मंत्री ने केवल जरूरी सेवा और चीजों से संबंधित दुकानों को खोलने की इजाजत दी है. शनिवार को रादौर में इसका असर देखने को मिला.
वहीं कुछ दुकानदारों ने पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. दुकानदारों का आरोप है कि जब गृह मंत्री अनिल विज द्वारा जरूरी सेवा और चीजों से संबंधित दुकाने खोलने के आदेश जारी किए गए हैं उसके बाद भी पुलिस द्वारा उनकी दुकाने बंद कराई गई. साथ ही उन्हें पुलिस द्वारा गाड़ी में बिठाकर अपमानित किया गया. जिसके चलते दुकानदारों में रोष बना हुआ है.