हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जब जहाज डूबता है तो चूहे छोड़कर भाग जाते हैं- कविता जैन

टिकट बंटवारे पर कविता जैन ने कहा कि ये जिम्मेदारी संगठन की है. बीजेपी में टिकट को लेकर कोई घमासान नहीं है.

By

Published : Jul 9, 2019, 3:17 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 9:41 AM IST

कविता जैन, कैबिनेट मंत्री

यमुनानगर: स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने साढोरा में पन्ना प्रमुखों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सपना चौधरी पर दिए दिग्विजय चौटाला के बयान का पलटवार किया.

दिग्विजय के बयान पर पलटवार
सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने के बाद जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा था कि जब नाचने-गाने वाले लोग ठुमके लगाकर बीजेपी को वोट दिलाएंगे तो राजनीति का बेड़ागर्क हो जाएगा. दिग्विजय के इसी बयान पर कविता जैन ने पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने पर दिग्विजय चौटाला का तंज

ये मर्यादित भाषा नहीं- जैन
कविता जैन ने कहा कि ये मर्यादित भाषा नहीं है. कला को कभी इतनी फुहड़ता से पेश नहीं करना चाहिए. क्योंकि कला तो कला है. कविता जैन ने कहावत के जरिए दिग्विजय पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब जहाज डूबता है तो चूहे छोड़ कर भागते हैं.

क्लिक कर सुनें बाइट

कविता जैन ने कहा कि इनके खुद के लोग इन्हें छोड़कर भाग चुके हैं. इनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. टिकट बंटवारे पर कविता जैन ने कहा कि ये जिम्मेदारी संगठन की है. बीजेपी में टिकट को लेकर कोई घमासान नहीं है.

Last Updated : Jul 9, 2019, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details