यंमुनानगर: स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने आचार संहिता खत्म होने के बाद यमुनानगर में ग्रीवेंस कमेटी की पहली मीटिंग ली. इस कमेटी में 14 परिवाद रखे गए जिनमें पांच पुराने और 9 नए थे. इनमें से 11 को सुलझा लिया गया. इसके अंदर जो भी मुद्दे थे उनमें कुछ मुद्दे निगम से संबंधित और कुछ बिजली विभाग के थे.
यमुनानगर: DC को अवैध खनन पर कविता जैन ने जांच के दिए आदेश
कविता जैन ने आज यमुनानगर में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की. इस बैठक में अवैध खनन के स्थाई समाधान को लेकर बात की गई.
ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कैबिनेट मंत्री कविता जैन
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कविता जैन ने कहा कि अवैध खनन की शिकायत भी मिली. इस मामले पर डीसी को जांच के आदेश दे दिए हैं. अवैध खनन की स्थाई समाधान के लिए रोस्टर बनाया जाएगा, ताकि वहां जाकर अलग-अलग एरिया में रेगुलर जांच की जा सके.
जो भी टीम बने उस में खनन विभाग के अधिकारी और प्रदूषण विभाग के अधिकारी तालमेल बनाकर चलें ताकि इस तरह की समस्याओं से निजात मिल सके.