यमुनानगर:बीती 27 नवंबर से देशभर के किसान नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. वहीं हरियाणा में किसानों ने सभी बीजेपी नेताओं को गांव में घुसने और किसी कार्यक्रम को ना करने की चेतावनी दी हुई है. इसी कड़ी में शनिवार को छछरौली पहुंचे कंवरपाल गुर्जर के कार्यक्रम का किसानों ने विरोध किया. इस दौरान पुलिस के साथ किसानों की काफी देर तक तनातनी हुई.
छछरौली में शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस का सामना करना पड़ा. पुलिस के साथ किसानों की जमकर तनातनी हुई, लेकिन पुलिस दीवार बंद कर किसानों के सामने खड़ी रही और किसानों को शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम तक नहीं पहुंचने दिया.
कंवरपाल गुर्जर के कार्यक्रम का किसानों ने फिर किया विरोध, देखें वीडियो 'किसानों का विरोध ऐसे ही जारी रहेगा'
हालांकि शिक्षा मंत्री अपना कार्यक्रम करके दूसरे रास्ते से अपने निवास स्थान के लिए निकल गए. वहीं किसानों का कहना था कि जिस तरह उन्होंने चेतावनी दे रखी है कि वो बीजेपी और जेजेपी का कोई भी कार्यक्रम नहीं होने देंगे उसी तरह वो आगे भी इनके कार्यक्रमों का विरोध करते रहेंगे. जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक इनका विरोध जारी रहेगा.
बता दें, इससे पहले भी किसान कई बार यमुनानगर जिले में शिक्षा मंत्री का विरोध कर चुके हैं. हालांकि शिक्षा मंत्री बार-बार यही कह रहे हैं कि नए कृषि कानून किसानों के हित में हैं, लेकिन इसके उलट किसानों का कहना है कि आखिर क्यों शिक्षा मंत्री खुद एक किसान पुत्र होते हुए किसान हित में सोचने को क्यों तैयार नहीं हैं.
ये भी पढे़ं-दीपेंद्र हुड्डा का केंद्र पर निशाना, बोले- सरकार किसानों को बार-बार अपमानित कर रही है