कुरुक्षेत्र:कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान संगठनों ने करनाल में भी शांतिपूर्ण तरीके से रेलवे ट्रेक को जाम किया. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए. किसानों ने बताया कि आज का उनका ये आंदोलन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया. इस दौरान किसानों ने सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.
किसान नेताओं ने कहा कि यहां शांतिपूर्ण ढंग से रेल रोको अभियान चलाया जा रहा है. शांतिपूर्ण ढंग से किसान रेलवे ट्रैक को जाम करके बैठे हैं. किसानों ने बताया कि जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते. इसी तरह उनका आंदोलन जारी रहेगा. वही किसानों ने बताया कि आगे संयुक्त किसान मोर्चा जो भी आदेश देगा. उसी आधार पर आगे आंदोलन जारी रहेगा और जब तक केंद्र सरकार नहीं मानती. तब तक यह आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:झज्जर जिले में किसानों ने किया रोहतक-रेवाड़ी वाया झज्जर रेलवे ट्रैक जाम