हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम फ्लाइंग के निशाने पर यमुनानगर का मशहूर पान भंडार, 190 विदेशी सिगरेट के पैकेट और सिगार बरामद

हरियाणा में इन दिनों सीएम फ्लाइंग टीम एक्टिव मोड में नजर आ रही है. प्रदेशभर में उड़नदस्ते की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. सोमवार को यमुनानगर में मशहूर सुरेश पान भंडार पर भी छापेमारी की गई. (CM Flying Raid in Yamunanagar)

CM Flying Raid in Yamunanagar Famous Suresh Paan Bhandar
सीएम फ्लाइंग के निशाने पर यमुनानगर का मशहूर पान भंडार

By

Published : Mar 27, 2023, 10:28 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा के जिला यमुनानगर में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम की लगातार कार्रवाई के बाद अब सीएम फ्लाइंग टीम की भी कार्रवाई देखने को मिल रही है. सोमवार की शाम नेहरू पार्क के पास मॉडल टाउन में यमुनानगर के मशहूर सुरेश पान भंडार पर टीम ने छापेमारी की. इस दौरान यहां से प्रतिबंधित एल्युमिनियम फॉयल मिले. इसके अलावा भारी मात्रा में अवैध 190 विदेशी सिगरेट के पैकेट और सिगार भी बरामद किए गए हैं.

यमुनानगर में किस तरह से अवैध धंधे को अंजाम दिया जाता है, वह साफ हो जाता है. अवैध धंधा करने वालों का सीएम फ्लाइंग लगातार पर्दाफाश कर रही है. ऐसी ही एक कार्रवाई सोमवार को यमुनानगर के पोश इलाका में स्थित मशहूर सुरेश पान भंडार पर देखने को मिली. दरअसल, सुरेश पान भंडार के बारे में सीएम फ्लाइंग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर यहां संयुक्त रेड की गई. इस दौरान दुकान से 190 विदेशी सिगरेट के पैकेट और सिगार मिले. जिन पर कोई चेतावनी नहीं लिखी थी.

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नियमों के मुताबिक सिगरेट के पैकेट पर चेतावनी लिखी होनी चाहिए थी. इसके अलावा यहां से प्रतिबंधित एलुमिनियम फॉयल भी मिला है. जिसे हुक्का बार में प्रयोग किया जाता है. उन्होंने बताया कि पूरा मामला पुलिस को सौंप दिया गया है और केस दर्ज करवा दिया गया है. जिसमें सुरेश पान शॉप संचालक मनीष कुमार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया गया है.

बता दें कि यह छापेमारी सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई थी. इस दौरान डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश परमार, डॉक्टर बुलबुल और आईटीसी कंपनी के प्रतिनिधि शामिल रहे. वहीं, सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि सुरेश पान भंडार यमुनानगर में एक मशहूर पान भंडार है. जहां पर यह छापेमारी की गई थी.

ये भी पढ़ें:सीएम फ्लाइंग का राशन की दुकान पर छापा, आस-पास की दुकानों में मची हलचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details