हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमनुनानगर में CIA-1 की टीम ने शातिर चोर को पकड़ा

यमुनानगर की सीआईए वन टीम लगातार चोरों पर लगाम कसने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में टीम ने चोरी की फिराक में घूम रहे एक चोर को गिरफ्तार किया है.

cia one team arrest thief  yamunanagar
यमनुनानगर में शातिर चोर गिरफ्तार, दर्ज हैं 20 मुकदमे

By

Published : Dec 23, 2020, 8:53 AM IST

यमुनानगर:जिले में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों को पकड़ने का जिम्मा सीआईए टीम को दिया है. सीआईए टीम भी कार्रवाई करते हुए लगातार चोरों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में सीआईए वन की टीम ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है, जिसके खिलाफ पहले भी चोरी के करीब 20 मामले दर्ज हैं और अब उसे दुकान में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

सीआईए वन के इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक चोर कमानी चौक पर चोरी की वारदात की फिराक में घूम रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे शख्स को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की. आरोपी ने 18 अगस्त को गांधी नगर एरिया में एक कबाड़ी की दुकान में अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

यमनुनानगर में शातिर चोर गिरफ्तार, दर्ज हैं 20 मुकदमे

ये भी पढ़िए:दमोह की मासूम से हरियाणा में दरिंदगी, सीएम शिवराज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से की बात

पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान कांसापुर निवासी हसीन के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ पहले भी करीब 20 मामले चोरी के दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और इसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details