यमुननागर:दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर हिंसा हुई है.प्रदर्शनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए और लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया. दिल्ली में किसानों के इस उग्र प्रदर्शन पर अब नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.
पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव काम्बोज ने इस हिंसा पर कहा कि आज किसानों का कंधा इस्तेमाल कर पूरे विश्व में देश की छवि खराब की जा रही है. उन्होंने गणतंत्र दिवस पर इस तरह की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं ने शांतिपूर्ण मार्च निकालने का आश्वासन दिया था, उसके बाद ऐसी घटना शर्मसार करने वाली है.
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि किसान नेताओं द्वारा दिल्ली में शांतिपूर्ण ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा के बावजूद गणतंत्र दिवस पर इस प्रकार का हुड़दंग दुर्भाग्यपूर्ण है. जिससे देश की छवि को पूरे विश्व में खराब करने की कोशिश की गई है.
किसान ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को पूर्व राज्यमंत्री ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-सीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, दो दर्जन से ज्यादा किसान गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन जिस प्रकार की घटना आज दिल्ली में हुई, जहां पुलिस के जवानों के साथ मारपीट की गई, सरकारी सम्पति को नुकसान पंहुचाया गया वो किसी भी सूरत में सही नहीं है. किसी भी समस्या का हल शान्तिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से भी निकाला जा सकता है, लेकिन हुड़दंगबाजी से ना तो किसानों का भला हो सकता है और ना ही किसी ओर का.
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने आज दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली है. इस ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में कई जगह हिंसा भी हुई है जहां पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के चलते हरियाणा में हाई अलर्ट
वहीं प्रदर्शनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए हैं. आंदोलनकारियों ने लाल किले पर अपना झंडा भी फहरा दिया है. पुलिस किसान आंदोलनकारियों की भीड़ को काबू करने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसान लगातार हंगामा कर रहे हैं. इन हालातों को देखते हुए हरियाणा के भी सभी जिले हाई अलर्ट पर हैं.
ये भी पढ़ें-LIVE : ट्रैक्टर परेड में प्रदर्शनकारियों का उत्पात, बैरिकेड तोड़े, महिला पुलिसकर्मी घायल