सोनीपत: दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के नामी पहलवान एक बार फिर धरने पर बैठे हैं. महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होगी तब तक वो अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे. पहलवानों ने इस बार सभी राजनीतिक दलों से भी समर्थन की अपील की है.
पहलवानों के समर्थन में अब हरियाणा की खाप पंचायतें और किसान भी कूद पड़े हैं. सोनीपत से किसान यूनियन का एक जत्था पहलवानों के समर्थन में आज जंतर मंतर के लिए रवाना हो गया है. पहलवानों के बुलावे पर किसानों का ये जत्था सोनीपत के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से दिल्ली के लिए निकल चुका है. किसानों का साफ कहना है कि हमने अपनी फसलों को बचाने के लिए शहादत दी है और अब बात हमारी नस्लों पर है. उसके लिए हम अपना खून भी बहा देंगे.
किसान नेता वीरेंद्र पहल और राकेश दहिया ने कहा कि हमारे बेटे और बेटियों ने आपने पसीने और मेहनत के बल पर विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन करने का काम किया है. आज उनकी इज्जत और आबरू पर आंच आई है. आज वो आपने मान और सम्मान के लिए देश की राजधानी में लड़ाई लड़ रहे हैं. हम अपने बच्चों को उन लोगों के बीच में अकेले कैसे छोड़ सकते हैं.