सोनीपत:पहलवान निशा दहिया और उसके भाई सूरज का दाह संस्कार (Wrestler Nisha Dahiya Cremation) कर दिया गया. दोनों का अंतिम संस्कार उनके गांव हलालपुर में शाम करीब सवा पांच बजे किया गया. बता दें कि गुरुवार को ही सोनीपत सिविल कोर्ट में निशा और उसके भाई का पोस्टमार्टमकिया गया था. जिसके बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया था.
पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल से निशा और सूरज दोनों के शवों को उनके घर लाया गया. शवों के पहुंचते ही पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया. पूरे गांव के लोग निशा के घर इकट्ठे हो चुके थे. परिजनों ने ज्यादा समय ना लगाते हुए गांव के ही शमशान घाट में दाह संस्कार कर दिया. गांव के शमशान घाट में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स और सीआरपीएफ की टुकड़ी भी तैनात रही.
ये पढ़ें-निशा दहिया और उसके भाई का हुआ पोस्टमार्टम, निशा के शरीर से निकली 4 गोलियां
बता दें कि इस मामले (Wrestler Nisha Dahiya murder case) में बृहस्पतिवार को ही दहिया खाप के प्रतिनिधियों ने महापंचायत (Dahiya Khap Panchayat Sonipat) की. इस दौरान पुलिस ने निशा और सूरज की हत्या के मामले में आरोपियों पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. पुलिस ने इस बात की जानकारी महापंचायत में दी है. महापंचायत ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और 24 घंटे में गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी कोच पवन और उसके साथी फरार चल रहे हैं. पुलिस की चार क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार हत्या के आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं.