सोनीपत: शनिवार को हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विभाग की शाखा वामा (महिला जागरूकता एवं प्रबंधन अकादमी) ने तीन कोर्सों की शुरुआत की. कैबिनट मंत्री कविता जैन ने अकादमी में पहुंचकर छात्राओं से जानकारी जुटाई. कविता जैन ने दावा किया है कि इससे महिलाओं को रोजगार के अवसर पाने में सफलता हासिल होगी.
सोनीपतः प्रदेश की महिलाएं ऐसे बनेंगी सशक्त, जानिए आप भी कैसे उठा सकती हैं फायदा
सोनीपत में हरियाणा के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए तीन कोर्सों की शुरुआत हुई. कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने इन कोर्सों की शुरुआत की.
वामा में पहुंची कैबिनट मंत्री का अकादमी की छात्राओं ने स्वागत किया. इस दौरान कविता जैन ने फूड प्रोसेसिंग, कंप्यूटर ट्रेनिंग और ब्यूटी कल्चर के तीनों कोर्सों की शुरुआत की. जैन ने कहा कि अकादमी में 50-50 लड़कियों के तीन बैच शुरू किए गए हैं और छोटी स्किल ट्रेनिंग देने के लिए यह अच्छा माध्यम है.
वामा का वातावरण भी छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए बेहतर है. ट्रेनिंग के बाद से अपना रोजगार इकाई स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा कम ब्याज दरों पर ऋण मुहैया भी करवाया जाता है और 25 से 50 हजार रुपए तक की सब्सिडी भी दी जाती है.