यमुनानगर:शहर में चोपड़ा कॉलोनी निवासी एक युवक के खाते से 2.97 लाख रुपये निकल गए. हैरानी की बात ये है कि इसके लिए उसके पास न कोई ओटीपी और न कोई मैसेज आया. पंजाब से लौटने पर जब वो बैंक गया तो उसे रुपये निकलने की जानकारी मिली. इस पर उसने पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी है.
चोपड़ा कॉलोनी निवासी फूलकंवार ने बताया कि वो पंजाब के होशियारपुर शहर में सिक्योरिटी की नौकरी करता है. उसका बैंक खाता गोहाना शहर में देवीलाल चौक स्थित एसबीआई में है. उसके अनुसार 23 मार्च को जब वो पंजाब के होशियारपुर शहर में ड्यूटी कर रहा था, तब उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया.
कॉल करने वाले शख्स ने फूलकंवार को 1.13 लाख रुपये की एफडी करने की बात कही और फोन पर केवाईसी करवाने के लिए कहा. फूलकंवार के अनुसार संदेह होने पर उसने कह दिया कि वो खुद बैंक में आकर केवाईसी करवा लेगा. फोन करने वाले ने कुछ और जानकारियां मांगने का नाकाम प्रयास भी किया.