सोनीपत: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. वहीं, सोनीपत में अपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है. सोनीपत में चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सोनीपत के शास्त्री नगर में बने एक मकान में एक शातिर चोर ने मकान में सीढ़ी लगाकर 4 लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. हैरानी की बात यह है कि चोर जाते-जाते मकान मालिक पर भी हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार सोनीपत के शास्त्री नगर में चोर के मकान में घुसने की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शातिर चोर मकान में पहले सीढ़ी लगाता है और सीढ़ी के जरिए मकान के पहले मंजिल पर दाखिल हो जाता है. वहीं, बुजुर्ग मकान मालिक के तकिए के नीचे रखे 4 लाख रुपए चुरा कर फरार होने से पहले चोर ने बुजुर्ग मकान मालिक पर हमला कर दिया.
बुजुर्ग मकान मालिक रामफल ने बताया कि उसका मकान शास्त्री नगर में बना हुआ है और जब वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने गया था तब उसने आकर देखा कि उसके मकान पर सीढ़ी लग हुई है. जिसके बाद उसने सीढ़ी वहां से हटाकर पास के मंदिर में रख दी. वहीं, जब वह अपने कमरे में सोने के लिए गया तो वहां पर एक अज्ञात नकाबपोश चोर पास आया और बुजुर्ग का गला दबा कर कमरे में रखे 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गया.
हालांकि, चोरी की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में चोरों ने घर में लगाई सेंध, लाखों का सामान लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद वारदात