हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Theft In Sonipat: डिलीवरी बॉय की बाइक से दिनदहाड़े कुरियर बैग चोरी

सोनीपत में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है. चोर डिलीवरी बॉय की बाइक से कुरियर को दो बैग लेकर फरार हो गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

courier bag stolen in sonipat
डिलीवरी बॉय की बाइक से दिनदहाड़े कुरियर बैग चोरी

By

Published : Jun 15, 2023, 7:37 PM IST

सोनीपत में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं. ताजा मामला सेक्टर 14 से सामने आया है. जहां चोर कुरियर डिलीवरी बॉय की बाइक से दो बैग चोरी करके भाग गया. कुरियर डिलीवरी बॉय ने बताया कि वो एक घर में कुरियर को डिलीवरी करने गया था. घर के बाहर उसकी बाइक खड़ी थी. जिसमें बाकी लोगों की डिलीवरी के लिए दो बैग टंगे थे. जब वो सेक्टर 14 के घर में कुरियर डिलीवर कर लौटा तो उसने देखा कि उसकी बाइक से कुरियर को दोनों बैग गायब थे.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, 22 हजार कैश और गहनों पर किया हाथ साफ

जब पीड़ित विजय ने आसपास लोगों से पूछताछ की तो भी उसे कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद कुरियर डिलीवरी बॉय ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सोनीपत की शास्त्री कॉलोनी निवासी विजय ने सोनीपत पुलिस को इसकी शिकायत दी. विजय ने बताया कि वो कुरियर कंपनी में काम करता है. कंपनी का कार्यालय सोनीपत के सिद्धार्थ नगर में है. वो अपने कार्यालय से कुरियर आपूर्ति के पैकेट वितरित करने के लिए निकला था.

जब वो सेक्टर-14 में एक घर में कुरियर देने गया तो इस दौरान उनकी बाइक से चोर दो बैग लेकर फरार हो गया. जब विजय कुरियर देकर वापस लौटा तो उसने देखा कि बाइक पर कुरियर के बैग नहीं है. इस सूचना पुलिस मामला दर्ज कर मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी को खंगाला तो एक युवक कुरियर के दोनों बैग ले जाता दिखाई दिया. कुछ दूर तक युवक पैदल चलता है फिर वो अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, चोरी का सामान भी बरामद

पीड़ित विजय ने बताया कि दोनों बैग में कुरियर के 90 पैकेट थे. जिसे चोर उठा ले गया. सेक्टर 27 थाने में तैनात एसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर 14 से कुरियर बॉय के 90 पैकेट चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details