सोनीपत:गोहाना शहर की सड़कों को कैटल फ्री रखने के लिए नगर परिषद के पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. ठसका रोड पर स्थित नंदीशाला बेसहारा पशुओं से फुल हो चुकी है. नंदीशाला में और अधिक पशुओं को रखने के लिए पर्याप्त शेड नहीं है.
शहर में बनी गौशालाओं के संचालकों ने पशु रखने से मना कर दिया है. बेसहारा पशुओं को पकड़ने का कार्य बंद होने से सड़कों पर पशुओं की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है, लेकिन अब सड़कों पर कैटल फ्री करने के लिए नगर परिषद अधिकारी शहरी गौशालाओं में पशुओं की गिनती करवाएंगे.
नगर परिषद के ईओ राजेश वर्मा ने बताया कि गौशालाओं की क्षमता से कम पशु होने पर उनमें बेसहारा पशुओं को भेजा जाएगा. इसके लिए साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की गौशालाओं से भी संपर्क किया जाएगा. इनके लिए एक मीटिंग का आयोजन जल्द ही करने का निर्णय प्रशासन ने लिया है.