सोनीपत:जिले में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे है. सोमवार को 24 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2815 पहुंच गई है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने ये जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी.
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि जिले में मिले कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मरीजों में तीन महिला मरीज भी शामिल हैं. नए पॉजिटिव केस जिला के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिले हैं.
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सिक्का कॉलोनी में तीन नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इनके साथ ही शहरी क्षेत्र के तहत चावला कॉलोनी में एक मरीज, सरस्वती विहार में एक, सीआरपीएफ सोनीपत में दो, महलाना रोड़ पर एक, जीवन नगर में एक, अशोक विहार में एक, सेक्टर-14 में दो, आठ मरला में एक तथा पटेल नगर में एक और ओमेक्स सिटी में दो पोजिटिव मरीज मिले हैं.
ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत राई में कोरोना वायरस का दो नए पॉजिटिव मरीज, बड़ौदा में एक, कुण्डली में एक और गांव बढ़मलिक की मुख्य गली में दो कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भी दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें-सरकारें बदली सूरत नहींः 65 साल से जलमग्न है बनवासा गांव! अब करेंगे चुनाव बहिष्कार