सोनीपत: सोनीपत-बहादुरगढ़ स्टेट हाइवे से कांवड़ियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. कांवड़ियों ने इसे अपनी कांवड़ का अपमान तक बता दिया है.
सोनीपत-बहादुरगढ़ स्टेट हाइवे पर जमा हुआ गंदा पानी कांवड़ियों का कहना है कि कांवड़ को गंदा पानी लग रहा है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि पूरे रास्ते में कहीं भी इतना ज्यादा खराब रोड नहीं मिला है. वहीं अभी डाक कांवड़ियों का आना बाकी है. जिन्हें इस रास्ते से जाना बहुत मुश्किल हो सकता है. वहीं स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क पर धान की रोपाई भी की.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: हुड्डा की बैठक में फैसला, 18 अगस्त को रोहतक से होगा चुनावी शंखनाद
बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे महज 1 साल पहले 9 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद ही रोड टूटना शुरू हो गया. जिसकी तरफ सरकारी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
हालांकि सरकार की तरफ से इसे दोबारा बनाने के आदेश चंडीगढ़ से पास हो चुके हैं, लेकिन इसे बनाने का कार्य भी शरू नहीं हुआ है, जिसकी वजह से अब कांवड़ियों का इस रोड से जाना भी मुश्किल हो गया है.