सोनीपत:हरियाणा में रबी फसल की सरकारी खरीद जारी है. सरकार का दावा है कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा, लेकिन गोहाना की अनाज मंडी में खरीद नहीं होने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
किसानों का आरोप है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी सरकार उनकी फसल नहीं खरीद रही है. किसानों ने बताया कि शनिवार को मंडी में एफसीआई ने खरीद करनी थी, लेकिन एफसीआई अधिकारी भी खरीद करने के लिए नहीं पहुंचे.
गोहाना में तीन दिन बाद भी नहीं शुरू हुई फसल की खरीद, जानिए क्या है वजह ये भी पढ़िए:हरियाणा में दो दिनों की सरकारी खरीद के आंकड़े जारी, अबतक इतने किसान पहुंचे मंडी
किसान नेता बलवान सिंह ने बताया कि वो शुक्रवार को भी गंगाना गांव से गेहूं की फसल अनाज मंडी में लेकर पहुंचा था, लेकिन अब जाकर उनका गेट पास बना है. उसने कहा कि सरकार सिर्फ दावे करती है, जबकि हकीकत ये है कि किसान अपनी फसल लेकर मंडियों के चक्कर काट रहा है.