सोनीपत: रविवार को सोनीपत में किसानों की महापंचायत खत्म हो गई है. महापंचायत में किसानों ने खरखौदा एसडीएम कार्यालय का घेराव करने का फैसला लिया है. बता दें कि किसानों ने सोनीपत केएमपी पिपली टोल पर महापंचायत की है. महापंचायत में किसानों ने कहा कि बीते वर्ष कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे और रेलवे कॉरिडोर बनाने की घोषणा सरकार ने की थी. जिसको तहत भूमि अधिग्रहण भी किया गया है. लेकिन मुआवजा राशि से संतुष्ट न होने पर किसानों ने इसका विरोध किया है. किसानों ने कहा है कि उनके मुआवजे में बढ़ोतरी की जाए. विरोध कर रहे किसानों ने 28 फरवरी को खरखौदा एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की बात कही
कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के साथ-साथ बनने वाले रेलवे कॉरिडोर के लिए जो भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है उसके मुआवजे में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलन किसान कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि सरकार केएमपी को नेशनल हाईवे का दर्जा देते हुए कलेक्ट्रेट से दोगुना मुआवजा दिया जाए और साथ ही साथ 2013 भूमि अधिग्रहण कानून के तहत किसानों को कलेक्ट्रेट से चार गुना मुआवजा दिया जाना चाहिए.