हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: कोरोना वायरस के चलते दूसरे राज्यों के लोग अपने घरों को कर रहे पलायन

सोनीपत में काम-काज बन्द होने के कारण दूसरे राज्यों के लोगों ने अपने घरों का रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है. ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से जाना की आखिर वो किस वजह से अब हरियाणा से वापस अपने घरों को जा रहे हैं.

People of other states are migrating their homes due to Corona virus
People of other states are migrating their homes due to Corona virus

By

Published : Mar 19, 2020, 9:13 PM IST

सोनीपत:कोरोना की दहशत से दूसरे राज्यों से काम-काज के सिलसिले में आए लोगों ने अपने परिवारों के साथ एक तरह से हरियाणा से पलायन करना शुरू कर दिया है. हालांकि, ऐसा नहीं है की पूरे देश की स्थिति हरियाणा से अलग है, लेकिन काम-काज और स्कूल-कॉलेज बन्द होने के चलते लोग अपने स्थायी घरों का रुख करने में अपनी भलाई समझ रहे हैं.

सोनीपत से बिहार जा रही शोभा देवी, बिहार के कटिहार जा रहे अन्थोनी और मुकेश, गोरखपुर की शीतल और ना जाने कितने ही लोग अब महीना भर के लिए अपने घरों को लौट रहे हैं.

कोरोना वायरस के चलते दूसरे राज्यों के लोग अपने घरों को कर रहे पलायन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद: सब्जी मंडी बंद होने की अफवाह के बाद सब्जियों का स्टॉक करने में जुटे लोग

फिलहाल, कोरोना वायरस के कारण लोगों के काम काज पर काफी असर पड़ रहा है. भले ही सरकारों द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना से डरने के बजाये सावधानी बरतना जरूरी है, लेकिन महामारी का रूप ले चुके इस वायरस का डर लोगों के दिलों में साफ देखा जा सकता है.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंकड़े जारी कर बताया है कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक पॉजिटिव मामले 173 (इसमें 25 विदेशी भी शामिल हैं) सामने आए हैं. इनमें चार मरीजों की मौत हुई हैं, जिनमें दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में 1-1 मौत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details