हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में कोरोना का कहर जारी, 21 नए मामले आए सामने

सोनीपत में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप देखने को मिला. जिले में सोमवार को कोरोना वायरस के 21 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद सोनीपत में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 230 पार कर चुका है.

New corona cases found in Sonipat
सोनीपत में कोरोना का कहर जारी , 21 नए मामले आए सामने

By

Published : Jun 2, 2020, 8:53 AM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब सोनीपत में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 230 पार कर चुका है. इसकी जानकारी जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने दी.

उपायुक्त पूनिया ने बताया कि एक बार फिर सोनीपत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कोरोना संक्रमित मरीजों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं. जिसमें से एक महिला मरीज अशोक विहार की योग शिक्षिका है. जिनकी उम्र 54 वर्ष है. जो कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुई है. साथ ही जाखौली गांव की 20 वर्षीय छात्रा भी कोरोना संक्रमित पाई गई है.

उपायुक्त ने बताया कि राजकीय स्कूल राई के निकट फूफा कॉलोनी में भी कई व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कॉलोनी में दो महिलाएं और 9 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें एक 28 वर्षीय युवक भी शामिल है. जो बजाज फैन कंपनी में मजदूरी का काम करता है. साथ ही एक 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है, जो सब्जी बेचने का काम करता है. उन्होंने बताया कि दोनों युवक कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

उपायुक्त ने बताया कि नाथूपुर गांव में भी एक 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही खिजरपुर गांव में भी एक 46 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति एक निजी अस्पताल में कोरोना वार्ड में हेल्थ केयर वर्कर के रूप में कार्यरत था.

ये भी पढ़िए:'भारतीय सीमा में घुसपैठ के दुस्साहस पर क्यों मौन बैठी है मोदी सरकार'

बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सोमवार को 265 नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2350 पार कर चुकी है. वहीं 1050 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details