सोनीपत: शनिवार और रविवार को दुकानों को बंद करने संबंधी गृह मंत्री के आदेश का गोहाना के व्यापारियों ने विरोध किया है. व्यापारियों ने शनिवार को गोहाना के शिवालय मंदिर में मीटिंग किया. जिसमें शहर के सभी दुकानार पहुंचे और सरकार के फरमान को हिटलर का फरमान बताया. व्यापारियों का कहना है कि सबसे ज्यादा टैक्स व्यापारी वर्ग भर रहा है और सरकार हमारे उपर ही डंडा चला रही है. सरकार को इस आदेश को वापस लेना होगा. क्योंकि सरकार ने जिस तरह से ये आदेश दिया है. उसके बाद आम जनता और व्यापारियों में सरकार के प्रति रोष है.
लॉकडाउन के विरोध में गोहाना में व्यापारियों ने की मीटिंग दुकानदार संजय मेहंदीरता ने बताया कि शनिवार को मीटिंग का आयोजन किया गया है. जिस तरीके से सरकार ने 2 दिन बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके विरोध में सभी व्यापारी इकट्ठा होकर सरकार के फरमान का विरोध करते हैं. जब कोई दुकानदार मास्क नहीं पहनता है या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है. तो दुकानों पर जुर्माना किया जाता है. बीजेपी बरोदा उप चुनाव की तैयारियों को लेकर मीटिंग कर रही है. वहां पर सोशल डिस्टेंस की सरेआम धज्जियां उड़ाई जाती है, लेकिन वहां पर जुर्माना नहीं किया जाता.
दुकानदार महिंद्र गंभीर ने कहा कि शुक्रवार को 5 बजे गृहमंत्री की तरफ से आदेश आए हैं कि 2 दिन हरियाणा में दुकान बंद रखी जाएंगी. सरकार के इस आदेश का व्यापारी वर्ग विरोध करते हैं. सरकार के इस आदेश के बाद ऐसा लगता है कि हिटलर राज चल रहा हो. बरोदा चुनाव को लेकर बीजेपी के मंत्री लगातार गोहाना में पहुंच रहे हैं. वहां पर खुले मुंह कार्यकर्ता मीटिंग में आते हैं. उनका कोई चालान करने नहीं जाता.
बता दें कि, राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करने का फैसला किया है. इस दौरान सिर्फ दैनिक जरूरत की दुकानें ही खुली रहेंगी. अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है. तो उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार के इन्हीं आदेशों का व्यापारी वर्ग विरोध कर रहा है. व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के चलते पहले ही उनके व्यापार खत्म हो गए हैं. जो बचे हैं उसे अब सरकार दो दिन के लॉकडाउन से खत्म करना चाहती है.
ये भी पढ़ें:वींकेड लॉकडाउन का गोहाना में दिखा असर, खुली दुकानों के कटे चालान