सोनीपत: प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. पूरे देश में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती गई है. पुलिसकर्मी लगातार 24-24 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं. इन पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए गोहाना स्वास्थ्य विभाग ने पहल की है.
स्वास्थ्य विभाग लगातार पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचने की जानकारी दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस वायरस बचने के लिए सोशल डिस्टेंस सबसे जरूरी है. नाके पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी भी आपस में दूरी बनाए रखें. जब वाहनों की जांच करें तो चालकों से भी दूरी बनाए रखें.