हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में पुलिसकर्मियों की भी हो रही मेडिकल जांच

गोहाना में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम नाकों पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. साथ ही उनको कुछ प्राथमिकी दवाएं भी उपलब्ध कराई. पढ़ें पूरी खबर...

medical checkup of gohana police
medical checkup of gohana police

By

Published : Apr 11, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 12:53 PM IST

सोनीपत: प्रदेश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. पूरे देश में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती गई है. पुलिसकर्मी लगातार 24-24 घंटे ड्यूटी दे रहे हैं. इन पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को देखते हुए गोहाना स्वास्थ्य विभाग ने पहल की है.

गोहाना में पुलिसकर्मियों की भी हो रही मेडिकल जांच

स्वास्थ्य विभाग लगातार पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से बचने की जानकारी दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस वायरस बचने के लिए सोशल डिस्टेंस सबसे जरूरी है. नाके पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी भी आपस में दूरी बनाए रखें. जब वाहनों की जांच करें तो चालकों से भी दूरी बनाए रखें.

ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग लगातार नाके पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच भी कर रही है. गोहाना स्वास्थ्य विभाग की इस टीम में डॉक्टर चक्रवर्ती शर्मा और खंड विस्तारक शिक्षक राजेश भारद्वाज लगातार पुलिस को जागरुक भी कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गोहाना में करीब 60 पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की. साथ ही उनको बुखार, खांसी की दवाई भी उपलब्ध कराई.

Last Updated : Apr 11, 2020, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details