हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जितने हरियाणा के जवान शहीद हुए, उतने गुजरात से सेना में भर्ती भी नहीं हुए- दुष्यंत चौटाला - दुष्यंंत चौटाला अमित शाह न्यूज

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब शहीदों पर भी राजनीति शुरू हो गई है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने अमित शाह पर शहीदों का सहारा लेकर कई बड़े आरोप लगाए हैं.

amit shah on martyr issue in sonipat

By

Published : Oct 9, 2019, 7:08 PM IST

सोनीपत:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी नेता जनता को लुभाने के लिए वादे पर वादे किए जा रहे हैं. वहीं नेताओं के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी चल रहे हैं. अमित शाह ने कैथल में रैली कर हरियाणा की जनता को चुनाव के लिए बधाई दी. इस पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने तंज कसा है.

किस बात हरियाणा को बधाई?- दुष्यंत
दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमित शाह ने हरियाणा को किस बात की बधाई दी है. हरियाणा में 78 नौकरियां बाहर की लगी हैं. इस बात की बधाई दी है या फिर सभी नौकरियां गुजरात में चली गई है इस बात की बधाई हरियाणा को दी गई है.

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का बयान, देखें वीडियो

शहीदों पर राजनीति
दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हरियाणा के जितने फौजी शहीद हुए हैं, उतने गुजरात आज तक फौज को नहीं दे पाया है. दुष्यंत ने कहा कि जेजेपी का एक ही मकसद है कि सत्ता में बैठी हुई पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाना है.

ये भी पढ़ें:- चौटाला सरकार में गुंडागर्दी आई और हुड्डा सरकार में भ्रष्टाचार आया- अमित शाह

पांच साल में बेहाल हरियाणा
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस समय 5 साल में जो हालात प्रदेश के हुए हैं. प्रदेश की जनता इसका हिसाब मांगेगी और चुनाव में जवाब देगी. प्रदेश अपराध के मामले में चौथे स्थान पर है, जो कानून व्यवस्था को दिखा रहा है. बेरोजगारी बहुत ज्यादा फैल चुकी है. सरकार ने सिर्फ मीटर लगवाए हैं बिजली देना भूल गए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details