ETV Bharat / state

चौटाला सरकार में गुंडागर्दी आई और हुड्डा सरकार में भ्रष्टाचार आया- अमित शाह - चौटाला सरकार गुंडागर्दी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के कैथल जिले में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम ओपी चौटाला के कार्यकाल में गुंडागर्दी बढ़ने और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बढ़ने की बात कहते हुए दोनों को निशाने पर लिया.

अमित शाह कैथल रैली
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 7:10 PM IST

कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को हरियाणा के कैथल में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने पूर्व की इनेलो और कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया.

कैथल रैली में अमित शाह ने चौटाला और हुड्डा सरकार पर निशाना साधा.

'मनोहर सरकार, हर आदमी की सरकार'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव अभी शुरू हुआ है. विरोधियों को समझ नहीं आ रहा कि चुनाव अभियान पूर्व से शुरू करें या पश्चिम से. राज्‍य में विपक्ष पूरी तरह गफलत में है. पिछली बार जब में 2014 में हरियाणा में आया था तो यहां की जनता मुझे और पार्टी को बहुत प्यार दिया और मनोहर लाल खट्टर सीएम बनें थे. सीएम मनोहर ने पांच साल शासन किया. इससे पहले जिसकी भी सरकार हरियाणा में आई वो जाति की सरकार थी. हर सरकार में एक विशेष जाति पर ध्यान दिया गया लोकिन मनोहर सरकार की कोई जाति नहीं है. पांच साल के अंदर हरियाणा में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है. अब जाति के आधार पर काम नहीं होते. कोई जाति नहीं सरकार की, हर आदमी की सरकार.

'चौटाला ने गुंडागर्दी और हुड्डा ने भ्रष्टाचार दिया'
आगे बोलते हुए शाह ने कहा कि जब ओपी चौटाला आते थे तो गुंडागर्दी बढ़ती थी और जब कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा आते थे तो भ्रष्टाचार संग लाते थे. एक आता था तो डंडा खाना पड़ता था और दूसरा आता था तो रिश्वत देनी पड़ती थी. अब न गुंडाराज है और न ही भ्रष्टाचार. नौकरियों का बाजार अब बीते जमाने की बात हुई. अब नौकरियों में भ्रष्‍टाचार खत्म हुआ है.

उन्‍होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार के समय मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं. गुंडागर्दी खत्म हुई. एक भी घर में अब चूल्हे पर नहीं बनता खाना, हर घर में गैस कनेक्शन है. हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने लिंग अनुपात सुधारने का काम भी किया है. कोख में बेटियों की हत्या का कलंक धुल गया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पूरी तरह चरितार्थ हुआ है. हरियाणा की माताओं को इसके लिए प्रणाम है. पूरे देश में लिंगानुपात में सबसे अच्छा सुधार हरियाणा में हुआ है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल को फिर से सीएम बनवा दो, पूरे हरियाणा को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा, ताकि हर व्यक्ति का पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार हो सके.

सुरजेवाला पर किया कटाक्ष
अमित शाह ने सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी कुछ करते हैं तो सुरजेवाला के पेट में दर्द होता है. पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है. मनमोहन जी जब विदेश जाते थे तो 2 पन्ने मैडम लिख कर दे देती थीं. लेकिन अब अमेरिका में ट्रम्प भी देखते रह गए के मोदी को सुनने कि लिए इतने भीड़ कहां से आई. वो मोदी का नहीं, भाजपा का नहीं, वो देश का सम्मान है, आपका सम्मान है. पहले दुश्मन हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे लेकिन अब कोई भी हमारी सीमा की तरफ आंख उठाकर नहीं देखता. देश में एनआरसी लागू करके से एक-एक घुसपैठियों को देश निकालने का भी काम करेंगे, लेकिन कांग्रेस के सुरजेवाला जी इसका विरोध करते हैं. उनको कोन समझायेगा, कैथल वाले समझायेंगे क्या.

कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को हरियाणा के कैथल में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने पूर्व की इनेलो और कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया.

कैथल रैली में अमित शाह ने चौटाला और हुड्डा सरकार पर निशाना साधा.

'मनोहर सरकार, हर आदमी की सरकार'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव अभी शुरू हुआ है. विरोधियों को समझ नहीं आ रहा कि चुनाव अभियान पूर्व से शुरू करें या पश्चिम से. राज्‍य में विपक्ष पूरी तरह गफलत में है. पिछली बार जब में 2014 में हरियाणा में आया था तो यहां की जनता मुझे और पार्टी को बहुत प्यार दिया और मनोहर लाल खट्टर सीएम बनें थे. सीएम मनोहर ने पांच साल शासन किया. इससे पहले जिसकी भी सरकार हरियाणा में आई वो जाति की सरकार थी. हर सरकार में एक विशेष जाति पर ध्यान दिया गया लोकिन मनोहर सरकार की कोई जाति नहीं है. पांच साल के अंदर हरियाणा में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है. अब जाति के आधार पर काम नहीं होते. कोई जाति नहीं सरकार की, हर आदमी की सरकार.

'चौटाला ने गुंडागर्दी और हुड्डा ने भ्रष्टाचार दिया'
आगे बोलते हुए शाह ने कहा कि जब ओपी चौटाला आते थे तो गुंडागर्दी बढ़ती थी और जब कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा आते थे तो भ्रष्टाचार संग लाते थे. एक आता था तो डंडा खाना पड़ता था और दूसरा आता था तो रिश्वत देनी पड़ती थी. अब न गुंडाराज है और न ही भ्रष्टाचार. नौकरियों का बाजार अब बीते जमाने की बात हुई. अब नौकरियों में भ्रष्‍टाचार खत्म हुआ है.

उन्‍होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार के समय मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं. गुंडागर्दी खत्म हुई. एक भी घर में अब चूल्हे पर नहीं बनता खाना, हर घर में गैस कनेक्शन है. हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने लिंग अनुपात सुधारने का काम भी किया है. कोख में बेटियों की हत्या का कलंक धुल गया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पूरी तरह चरितार्थ हुआ है. हरियाणा की माताओं को इसके लिए प्रणाम है. पूरे देश में लिंगानुपात में सबसे अच्छा सुधार हरियाणा में हुआ है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल को फिर से सीएम बनवा दो, पूरे हरियाणा को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा, ताकि हर व्यक्ति का पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार हो सके.

सुरजेवाला पर किया कटाक्ष
अमित शाह ने सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी कुछ करते हैं तो सुरजेवाला के पेट में दर्द होता है. पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है. मनमोहन जी जब विदेश जाते थे तो 2 पन्ने मैडम लिख कर दे देती थीं. लेकिन अब अमेरिका में ट्रम्प भी देखते रह गए के मोदी को सुनने कि लिए इतने भीड़ कहां से आई. वो मोदी का नहीं, भाजपा का नहीं, वो देश का सम्मान है, आपका सम्मान है. पहले दुश्मन हमारे जवानों के सिर काट कर ले जाते थे लेकिन अब कोई भी हमारी सीमा की तरफ आंख उठाकर नहीं देखता. देश में एनआरसी लागू करके से एक-एक घुसपैठियों को देश निकालने का भी काम करेंगे, लेकिन कांग्रेस के सुरजेवाला जी इसका विरोध करते हैं. उनको कोन समझायेगा, कैथल वाले समझायेंगे क्या.

Intro:अमित शाह ने की सुरजेवाला के गढ़ में रैली
-पूरा भाषण सुरजेवाला व कांग्रेस के रहा इर्दगिर्द
-कैथल वासियों को कहा की सुरजेवाला को आप ही सही भाषा में दे सकते हो जवाब
-धरा 370 और राफेल विमान से किया सम्बोधन शुरू

Body:भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कैथल से चुनावी रैली का बिगुल फूंक दिया है। कैथल में हुंकार भरते हुए अमित शाह ने पुरे भाषण में रणदीप सुरजेवाला व् कांग्रेस को लपेटा। पूरा भाषण में या तो कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला के बारे में बोला गया और उसके अलावा धरा 370 व सरकार की उपलब्धियों के विषय में जनता को बताया गया। भाजपा अमित शाह की रैली के जरिये सुरजेवाला के गढ़ को भेदने का काम करेगी।

अमित शाह ने सम्बोधन में बोलते हुए कहा कि आज चुनाव की घोषणा के बाद मैं सबसे पहले कैथल में प्रचार करने आया हूं। मुझे विश्वास है यहां की जनता की अबकी बार 75 पार पर भाजपा की सरकार बनेगी। 5 हजार साल से पुराना यहां का इतिहास है। अभी अभी चुनाव शुरू हुआ है कि हमारे विरोधी को पता ही नही चलता कि चुनाव कहा से शुरू करे व कौनसी दिशा से करे शुरू। विजय दशमी थी कल तो मैं बधाई देना चाहता हु देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल को सेना में शामिल किया। कांग्रेस को ये भी बुरा लगा की मोदी ने राफेल को सेना के बेड़े में शामिल किया। 370 धारा को उखाड़ कर फेंक दिया और 70 साल से देश के हर नागरिक के मन ने कसक थी कि ये कब हटेगी। यहां पर कांग्रेस के 3 - 3 पीढ़ियो तक ने शासन किया पर हिमत नही थी 370 धारा हटाने की। हम आशा करते थे कि हमको सभी पार्टियों का साथ मिलेगा क्योंकि ये देश हित का सवाल है लेकिन कांग्रेस ने इसका भी विरोध किया।
Conclusion:उन्होंने कहा की हरियाणा में हमारी सरकार दोबारा बनवाने का काम करोगे न। ओर कैथल में हमारे चारों उमीदवारों को विजय करने का काम करोगे ना। देश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ा है। सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा की मोदी कुछ करता है तो सुरजेवाला के पेट मे दर्द होता है। मोदी ने देश का मान बढ़ाया है। मोदी और मनमोहन के 5 साल कर कार्यकाल में ज्यादा कोन विदेश कोन गया तो मिला की मनमोहन जी गए। वो जाते थे तो 2 पन्ने मैडम लिख कर दे देती थी। कही का कही कही का कहि पढ़ देते थे।अमेरिका में ट्रम्प भी देखते रह गए की मोदी को सुनने इतने भीड़ कहा से आई। वो मोदी का नही भाजपा का नही वो आपका समान है। मोदी ने देश को ऊपर तक ले जाने का काम किया है। हमने देखा कि हमारे जवानों के सर काट कर ले जाते थे और भी बहुत हादसे सैनकों के साथ हुए। पर अब मनमोहन की नही मोदी की सरकार है जिसने बाला कोट में जाकर पाकिस्तान सैनिको को मारने का काम किया। ये परिवर्तन मोदी जी के कारण आया है। मोदी ने सर्जिकल स्ट्रीक करके एयर स्ट्रीक करके हमने अपना सामर्थ्य दिखाया है जिससे कोई भी हमारी सीमा की तरफ अब आँख उठाकर नहीं देखता। आपसे मै यहां पर समर्थन मांगने आया हु। देश में एनआरसी लागू करके से एक एक घुसपैठियों को देश निकालने का काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी के सुरजेवाला जी इसका विरोध करते है। उनको कोन समझायेगा। कैथल वाले समझायेंगे क्या।
Last Updated : Oct 9, 2019, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.