हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

होटल संचालक खुद करें कचरा निस्तारण: गोहाना नगर परिषद

गोहाना में नगर परिषद ने सभी बैंक्वेट हॉल और होटल संचालकों के मालिकों के साथ बैठक की. नगर परिषद ने सभी संचालकों को निर्देश दिए हैं कि अपना सूखा और गीला कचरा खुद निष्पादित करें.

Hotel operators do garbage disposal themselves: Gohana Municipal Council
गोहाना नगर परिषद कचरा निस्तारण लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Mar 20, 2021, 12:41 PM IST

सोनीपत:गोहाना नगर परिषद ने कचरा निस्तारण के लिए बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि नगर परिषद ने सभी बैंक्वेट हॉल और होटल संचालकों के मालिकों के साथ बैठक की. नगर परिषद ने सभी संचालकों को निर्देश दिए हैं कि अपना सूखा और गीला कचरा खुद निष्पादित करें.

नगर परिषद अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि गोहाना के सभी बैंक्वेट हॉल और होटल संचालकों के मालिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. सभी संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि अपना सूखा और गीला कचरा खुद निष्पादित करें. साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन भी जरूर अपनाएं. बता दें कि होटल संचालकों ने 15 दिन का समय मांगा है. राजेश वर्मा ने बताया कि लापरवाही करने पर एनजीटी के तहत कार्रवाई की जाएगी.

होटल संचालक खुद करें कचरा निस्तारण: गोहाना नगर परिषद

ये भी पढ़ें:नामी पहलवान के बेटे की हत्या से फिर दहला हरियाणा, हमलावरों ने गोलियों से किया छलनी

नगर परिषद ने सभी संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि होटल और बैंक्वेट हॉल के अंदर कचरा निस्तारण करने के लिए पिट बनवानी है. वन टाइम प्लास्टिक यूज का इस्तेमाल भी बंद करना है. साथ ही प्लास्टिक के कप प्लेट बंद करने के आदेश दिए हैं. आदेश नहीं मानने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details